रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार कैफे में जाकर घुस गई है। इस घटना में वहां खड़े एक स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं। कैफे में कुछ लोग भी बैठे हुए थे। गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई और वह बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। (Raipur road accident)
Raipur South Bypoll : कांग्रेस ने आकाश शर्मा को बनाया प्रत्याशी, बृजमोहन अग्रवाल ने कसा तंज
मंगलवार शाम की घटना
घटना मंगलवार शाम 4:30 बजे के आसपास राजधानी के शैलेन्द्र नगर की है। कार सवार युवक तेज रफ्तार में कार चला रहा था। इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया, उसने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वह सड़क किनारे स्थित एक कैफे में जाकर घुस गई। (Raipur road accident)
बाल-बाल बचे रेस्टोरेंट में बैठे लोग
इस दौरान कैफे में बाहर की तरफ दो व्यक्ति टेबल पर बैठकर स्नेक्स खा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार उसी जगह पर जाकर टकराई। गनीमत रही कि वहां बैठे दो व्यक्तियों को इससे कुछ नुकसान नहीं पहुंचा। कार उनसे केवल एक फीट की दूरी पर रुक गई। जिससे कि उनकी जान बाल-बाल बच गई। हालांकि उन्हें हल्की चोंटे आई हैं। वहीं इस घटना में स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोंटे आई है। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। (Raipur road accident)
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक कार चला रहे युवक का नाम युगल बघेल है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की तस्दीक कर रही है।