रायपुर। रायपुर में कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर बुधवार को गणेश उत्सव समितियों की बैठक (Ganesh Utsav 2024) हुई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2024) के दौरान सभी समितियों को NGT के निर्देशों को पालन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही शांति बनाए रखने की अपील की गई। इसके साथ समितियों के पदाधिकारियों से सड़क के पास पंडाल नहीं लगाने के लिए कहा, जिससे ट्रैफिक बाधित न हो।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…राजधानी रायपुर से होकर जाने वाली 13 एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं रद्द, दो का बदला रूट

गाइडलाइन की जारी

जिला प्रशासन ने गणेश उत्सव को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक इस साल सुरक्षा के लिहाज से पंडाल में सीसीटीवी से निगरानी करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही बैठक में वालंटियर रखने की भी बात कही गई।

इन नियमों का पालन जरूरी

  • जिला प्रशासन ने सभी समितियों को NGT (National Green Tribunal) का पालन करने संकल्प दिलाया। जिसके मुताबिक, प्रतिमाओं की विसर्जन प्रक्रिया और पॉलिथीन के उपयोग को लेकर सख्त निर्देश दिए।
  • पंडालों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी करने के साथ ही वॉलंटियर रखने की बात कही गई।
  • बैठक में समितियों के पदाधिकारियों को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित स्थानों पर करने और पर्यावरणीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केवल बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों का उपयोग करने के लिए कहा गया।
  • इसके साथ ही पंडालों में पॉलिथीन थैलियों का उपयोग पूर्णतः बंद रहने। यदि किसी भी तरह की गंदगी या प्रदूषण रहा तो समितियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • बैठक में तय किया गया कि उत्सव के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यदि किसी समिति द्वारा इसका पालन नहीं किया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।