रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे वहां का सियासी पारा हाई होते जा रहा है। इस बीच पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने चुनाव में प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट और कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को बाहरी बताया है और वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को स्थानीय बताया है। (Raipur South By-election)
बीजेपी विधायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए रायपुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस का प्रचार कर रहे प्रमोद दुबे के खिलाफ कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने दुबे को बीजेपी की टीम का हिस्सा बताते हुए नेट बॉलर करार दिया। (Raipur South By-election)
दीपक बैज के बयान पर किया पलटवार
इसके साथ ही चंद्राकर ने दक्षिण विधासभा क्षेत्र में बीजेपी द्वारा ताश के डिब्बे बांटने के पीसीसी चीफ दीपक बैज के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ऐसा काम नहीं करती है। दीपक बैज ने किसी दुकान या सटोरी से ताश की डिब्बी ली होगी। कांग्रेस ऐसे ही लोगों की पार्टी है।
Bijapur News: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर की गोलीबारी, जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली ढेर, रुक-रुककर हो रही फायरिंग
कांग्रेस को अपराध पर बोलने का अधिकार नहीं
बीजेपी ने कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज के भिलाई में बदमाश के एनकाउंटर को लेकर दिए गए बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के हर अपराध से कांग्रेस का संबंध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपराध, एनकाउंटर और नक्सल के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। चंद्राकर ने बैज पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं, भूपेश बघेल के प्रवक्ता लगते हैं। सुशीलानंद की जगह दीपक बैज को ले लेनी चाहिए।
कवासी लखमा पर कसा तंज
संत राजीव लोचन के चार बच्चे पैदा करने वाले बयान का विरोध करने वाले कांग्रेस नेता कवासी लखमा और अमरजीत भगत पर अजय चंद्राकर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा दूसरों की भाषा बोलते हैं, नहीं बोलेंगे तो गठबंधन टूट जाएगा। वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने से पहले वह अपना क़द देख लें। साथ ही ये भी देख लें कि कपड़े कितने साफ़ हैं।