जबलपुर (Jabalpur)। वीरांगना रानी दुर्गावती (Rani Durgavati ) के 461वें बलिदान दिवस पर आज संस्कारधानी में ‘पुण्य स्मरण समारोह‘आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अद्भुत है जनजातीय संस्कृति, वेशभूषा, कला और परंपराएं, जिसमें आनंद भी है, उत्साह भी है और उल्लास भी है। rani durgawati Jabalpur
सीएम ने कहा कि हमने सरकार गठन के बाद रानी दुर्गावती जी की 500वीं जन्म शताब्दी को मान सम्मान देने के लिए पहली कैबिनेट संस्कारधानी जबलपुर की धरती पर आयोजित की और महान वीरांगना के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट किया। rani durgawati Jabalpur
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कहा— वीरांगना रानी दुर्गावती के विविध पक्षों को सामने लाने के लिए उनके नाम से ₹5 लाख तक पुरस्कार दिया जाएगा। गढ़ मंडला में रानी दुर्गावती के नाम से स्टेडियम के लिए जल्द मंजूरी मिलेगी। जबलपुर एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर होगा। सीएम ने वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर उनके जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। rani durgawati Jabalpur
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बलिदान दिवस समारोह कार्यक्रम में जनजातीय भाई-बहनों के साथ पारंपरिक नृत्य में सहभागिता की और उनके साथ कदम से कदम मिलाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर उनके जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। rani durgawati Jabalpur