एमपी से आते हैं उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर, महिला, किसान समेत सभी वर्गों को साधने की कोशिश 

भोपाल, मनोज राठौर। राज्‍यसभा में एमपी बीजेपी का दबदबा रहा। केंद्रीय नेतृत्‍व ने एमपी से तीन नेताओं को राज्‍यसभा भेजा। प्रदेश की पांच खाली सीटों में बीजेपी ने चार नामों का ऐलान कर दिया है। इन नामों से बीजेपी ने महिला, किसान समेत सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है बीजेपी हाईकमान ने राज्यसभा के 4 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। राज्‍यसभा डॉक्टर एल मुरगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर को भेजा रहा। इस समीकरण से बीजेपी ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की।

बंशीलाल गुर्जर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। मध्‍यप्रदेश के नर्मदापुरम निवासी माया नारो‍लिया को भी राज्‍यसभा को भेजा जा रहा। नारोलिया महिला मोर्चा की प्रदेश अध्‍यक्ष हैं। जबकि उज्‍जैन से आने वाले श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज को भी राज्‍यसभा भेजा रहा।
जबकि डॉ. एल मुरुगन केंद्रीय मंत्री हैंमुरुगन पहले भी मध्‍य प्रदेश से राज्‍यसभा में गए हैं। वे वर्तमान में मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं। वे भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।

-मध्य प्रदेश से दो अप्रैल को पांच राज्य सभा सीटें रिक्‍त हो रही हैं। इन सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होना है। इसके लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
-बीजेपी के राज्यसभा सदस्यों के ऐलान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि राज्यसभा भेजने के लिए एमपी बीजेपी के पास नेता नहीं है। बीजेपी बाहर से नेताओं को आयात कर रही है। वहीं बीजेपी के राज्यसभा सदस्यों के ऐलान पर विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि
-हाई कमान का फैसला है। बीजेपी में नेता से लेकर कार्यकर्ताओं का भी ध्यान रखा जाता है।
-सभी को मौका देने वाली पार्टी है।

 

किसान आंदोलन के बीच किसान नेता बंशीलाल गुर्जर को राज्‍यसभा भेजना एक बड़ा दांव माना जा रहा। हाईकमान के ऐलान से महिला और साधुसंत समाज को भी साधने की कोशिश की गई।