ग्वालियर। आज सिंधिया राजपरिवार की राजमाता औऱ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindhiya) की माँ माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बुधवार को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली थी, उनकी पार्थिव देह को आज ग्वालियर लाया गया है जहां रानी महल में उनके अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं। इसके बाद राजमाता अंतिम सफर पर निकलेंगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी मां को काँधा देते हुए राज परिवार की कटोराताल स्थित छत्री परिसर पहुंचेंगे। जहाँ स्नान के बाद वे उन्हें मुख्याग्नि देंगे।

20 हजार लोग होंगे शामिल
आपको बता दें कि राजमाता के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में तीन राज्यों के सीएम और कई राज परिवार शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा नेपाल, कश्मीर, बड़ौदरा, धौलपुर राजपरिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। छतरी पर अंतिम संस्कार में लगभग 20 हज़ार लोग शामिल होंगे।

खास—खास

  • आज सुबह 10:00 बजे दिल्ली से रवाना होगा उनका पार्थिव शरीर तकरीबन 10:45 पर ग्वालियर एयरपोर्ट आएगा उनका पार्थिव शरीर
    उनकी अंतिम यात्रा में तीन राज्यों के सीएम कई राज परिवारों के सदस्य VIP आएंगे
    उनका पार्थिव शरीर 12:30 से लेकर 2:30 बजे तक आमजनता के लिए दर्शन के लिए रखा जाएगा
    दोपहर 3:30 बजे महल से निकलेगी उनकी अंतिम यात्रा
    लगभग शाम 5:00 बजे तक होगा अंतिम संस्कार
    सिंधिया राजवंश की छतरी पर होगा अंतिम संस्कार
    छतरी प्रांगण में डेढ़ सौ वीआईपी के लिए व्यवस्था की गई है तकरीबन 20000 कुर्सियां लगाई गई
    सुरक्षा व्यवस्था में करीब 2000 जवान तैनात रहेंगे
    शहर में कई जगह ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट किया गया है
    अचलेश्वर चौराहे से लेकर मेडिकल कॉलेज चौराहे तक मार्ग को पूर्णता बंद रखा गया है
    अंतिम दर्शन में आने वाले लोगों के लिए 18 जगह पार्किंग व्यवस्था की गई है।