ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior News) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सावन के पवित्र महीने में जहां पूरा प्रदेश शिवमय है वहीं ग्वालियर में तीन महिलाओं ने ऐसी हरकत की है जिसे जानकर महादेव का हर भक्त गुस्से से भर जाएगा। दरअसल, ग्वालियर की तीन महिलाओं ने एक मंदिर में शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया। इसके बाद उन्होंने रेलिंग में करंट फैलाने के साथ ही मंदिर में बाहर से ताला लगा दिया।
जब सुबह मंदिर में दर्शन करने आए स्थानीय लोगों ने ये देखा तो जमकर हंगामा (Gwalior News) किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। एक महिला फरार बताई जा रही है।
सावन में महापाप? 3 महिलाओं ने शिवलिंग को ईंटों से चुनवाया #gwalior #madhyapradesh #mpnews #bstv #sawan #sawansomwar #mahadev pic.twitter.com/ceAPh37vjv
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) August 6, 2024
डमरू की धुन पर झूमी महाकाल नगरी, उज्जैन के नाम दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड, CM ने दी बधाई
हिरासत में ली गई एक महिला ने बताया कि शिव भगवान ने सपने में दर्शन देकर ऐसा करने के लिए उन्हें कहा था। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित राजीव आवास योजना की मल्टी के पास एक शिव मंदिर की है। यहां उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सावन माह के तीसरे सोमवार को स्थानीय लोग पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंचे।
लोगों ने जब देखा कि शिवलिंग को किसी ने ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया है। साथ ही मंदिर की रेलिंग में करंट के साथ-साथ बाहर से ताला लगा दिया गया है तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर तनाव वाला माहौल निर्मित हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता लगा कि राजीव आवास में रहने वाली एक 45 साल की महिला कृष्णा, विमला और सरिता अग्रवाल महिलाओं ने शिवलिंग को ईंट-सीमेंट से चुनवा दिया। इसके बाद जब पुलिस तीनों महिलाओं के घर पहुंची तो दो महिलाएं कृष्णा और विमला मिल गईं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और अपने साथ थाने लेकर गई। दोनों ही महिलाओं ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही शिवलिंग को ईंट और सीमेंट से चुनवाया है।
बताई वजह
महिला ने शिवलिंग को चुनवाने का कारण बताते हुए कहा कि उसके अंदर शिवलिंग बड़ा हो रहा है। पुलिस ने पूछा कि इसके बड़े होने की वजह पूछने पर महिला ने बताया कि उसे रात में भगवान शिव ने सपना दिया था। उन्होंने सपने में कहा था कि मेरी पिंडी को बड़ा करना है, इसके लिए उसे ढंक दिया जाए। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया है। इनमें से हिरासत में ली गईं दो महिलाओं को नोटिस पर छोड़ दिया गया है जबकि एक महिला सरिता अग्रवाल अभी फरार है।
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने बताया, ‘राजीव आवास योजना की मल्टी के पास टीन शेड में एक शिव मंदिर बना हुआ है। वहां पर दो शिवलिंग थे। तीन महिलाओं ने दोनों शिवलिगों को एकसाथ मिलाकर ईंट और सीमेंट से चुनवा दिया। पुलिस को सूचना मिली तो मंदिर को पुराने स्वरूप में करवाया। महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।’
टीआई ने आगे बताया, ‘पूछताछ में महिलाओं ने ऐसा करने की अलग-अलग वजहें बताईं। एक तो यह कि शिवलिंग खंडित हो गया था और उसका विसर्जन नहीं किया गया था। दूसरी वजह महिलाओं ने यह बताई कि रात में सपना आया था और भगवान शिव ने ऐसा करने के लिए बोला। देख रहे हैं महिलाओं की मानसिक स्थिति क्या है।’