बड़वानी/इंदौर। मोहन सरकार इन दिनों एक्शन मोड में है। जिसका नजारा आए दिन देखने मिल रहा है, लेकिन एक बार फिर एक ताजा मामला सामने आया जिसमें सीएम डाॅ. मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए पानसेमल तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है। तहसीलदार हितेंद्र भावसार युवक को थप्पड़ मारने के मामले में कार्यवाही करते हुए संस्पेंड कर दिया गया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
क्या है मामला
दरअसल, जमीनी विवाद को लेकर तहसीलदार हितेंद्र भावसार बड़वानी के मेंडराणा पहुंचे थे। यहां युवक के द्वारा वीडियो बनाने के मामले में विवाद हो गया, जिसके बाद तहसीलदार ने युवक को थप्पड़ मार दिया। अब मामला शांत होने के बताए और भड़क गया। पूरे घटनाक्रम में आदिवासी संगठन ने आपत्ति जताई और तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की थी।
सीएम मोहन का एक और एक्शन
पानसेमल तहसीलदार को किया गया सस्पेंड
तहसीलदार हितेंद्र भावसार हुए सस्पेंड
युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ था वायरल @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @BJP4MP #Latestnews #BSTV #Indore #Breaking pic.twitter.com/y7AJ2XLdoG
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 9, 2024
आपको बता दें कि मोहन सरकार ने पहले ही अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि जनता के साथ किसी भी अधिकारी की बत्तमीजी या अभद्रता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे किसी भी मामले पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
VIDEO :
बड़वानी तहसीलदार ने जड़ा युवक को थप्पड़, आदिवासी संगठन ने की कार्रवाई की मांग@CollectrBarwani@sp_barwani#BSTV #BSTVNEWS #LatestNews #latest #MadhyaPradesh #madhyapradeshnews #MPNews #barwani pic.twitter.com/5cBLfOttSg
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 9, 2024