छत्‍तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरत की बात है कि पुलिस ने आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हत्‍या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया।
भरतपुर। हत्‍या की ये सनसनीखेज घटना छत्‍तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र की है। यहां के ग्राम बरहोरी में युवक की नृशंस हत्या कर दी। पुलिस को युवक का शव गांव के बाहर सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। युवक के कपड़े और चप्‍पल लाश से थोड़ी दूरी पर पड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिया। पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों ने युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की।

पुलिस के अनुसार बरहोरी गांव में यादव परिवार के घर मंडप और ओली का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के लिए मंडल की लकड़ी लाने के लिए गांव का युवक अशोक चौधरी जंगल गया था। उसके साथ कई दूसरे लोग भी गए थे। देर शाम तक वह घर लौटकर नहीं आया, तो उसकी तलाश की गई। काफी ढूंढने के बाद ग्रामीणों ने परिवार को सूचना दी कि अशोक की लाश गांव से दूर सड़क किनारे पड़ी है। परिजन मौके पर पहुंचे, तो अशोक के शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसके शरीर में गंभीर चोट थी।

हत्‍या की सूचना मिलने पर जनकपुर थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची‌। पुलिस को प्राथमिक तौर पर मामला हत्‍या का प्रतीत हुआ। जब पुलिस शव को पोस्‍टमार्टम के लिए ले जा रही थी, तब ग्रामीणों का आक्रोश भी पुलिस को झेलना पड़ा। गांव के लोगों ने कानून और सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े किए। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के आसपास हत्‍या का सिलसिला जारी है। यहां पर पहले भी तीन हत्या हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस को पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े हर एक एंगल पर जांच की जा रही है। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की बात की है। लेकिन हैरत की बात है कि पुलिस अभी तक हत्‍या के कारणों का पता नहीं लगा सकी। सूत्रों के अनुसार ये मामल पुराने विवाद का हो सकता है। इसलिए पुलिस अभी किसी निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंची।