भोपाल। भोपाल से रीवा (Bhopal-Rewa Train) के बीच एक और ट्रेन चलाने की मांग आखिरकार पूरी हुई। शुक्रवार (2 अगस्त) यानी आज से यह ट्रेन भोपाल से चलेगी। रात 10.30 बजे भोपाल से चलने वाली ये ट्रेन सुबह करीब 9 बजे रीवा पहुंचेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस नई ट्रेन को भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

गांव में घुसे हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, ग्रामीण की कुचल-कुचलकर ली जान

बता दें कि भोपाल (Bhopal-Rewa Train) में विध्य क्षेत्र के रहने वालों की संख्या लाखों में है। ऐसे में यात्रियों की तरफ से लंबे समय से भोपाल और भोपाल के बीच एक और नई गाड़ी चलाने की मांग की जा रही थी। रेलवे ने इस ट्रेन की स्वीकृति देकर लाखों विंध्यवासियों को नई सौगात दी है।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा-भोपाल के मध्य नई ट्रेन संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रीवा से भोपाल के बीच यात्रियों की लंबी वेटिंग रहती थी, इस नई ट्रेन के संचालन से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए यह एक बड़ी सौग़ात है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बदमाश, पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

ये रहेंगे स्टॉपेज

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 अगस्त यानी आज से भोपाल स्टेशन से रात करीब 11:00 बजे रवाना होगी। इसके बाद रात 11:13 बजे रानी कमलापति स्टेशन, अगले दिन मध्य रात 12:13 बजे नर्मदापुरम स्टेशन, रात 12:55 बजे इटारसी जंक्शन, 2:02 बजे पिपरिया स्टेशन, 02:38 बजे गाडरवारा स्टेशन, 03:12 बजे नरसिंहपुर स्टेशन, सुबह 4:45 बजे जबलपुर जंक्शन, 6:05 बजे कटनी जंक्शन, 6:53 बजे मैहर , 07:40 बजे सतना और सुबह 09:15 बजे रीवा पहुंचेगी।