भोपाल। मध्यप्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ाने के प्रयास में लगे सीएम डॉ. मोहन यादव (Invest MP Interactive Session) बुधवार को तमिलनाडु के औद्योगिक नगर कोयंबटूर पहुंचे। सीएम ने गुरुवार को इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सेशन का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने सेशन को संबोधित करने की शुरुआत ‘एल्लोरुक्कुम वणक्कम’ बोलकर की और हाथ जोड़कर वहां मौजूद सभी उद्योगपतियों का अभिवादन किया।

कोयम्बटूर में इन्वेस्ट MP इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन आज, राज्य में निवेश के लिए उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे CM मोहन यादव

सेशन में सीएम ने दक्षिण भारत के उद्योगपतियों से मध्यप्रदेश (Invest MP Interactive Session) में उपलब्ध संसाधनों और अवसरों पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु की दो संस्थाओं और एमपी के मध्य दो MoU भी हुए। जिस पर सीएम ने धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के और MoU हमें साथ करना है।

‘आपको MP बुला रहा है’

सीएम ने कहा कि हमें और आपको साथ मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाना है। उन्होंने कहा, ‘मैं कल से यहां आकर आनंदित हूं। मैंने देखा कि कैसे आपने कोयम्बटूर और त्रिपुर को इंडस्ट्री सेक्टर में खड़ा किया है। जैसे इन दोनों शहरों को आप लोगों ने डेवलप किया है, वैसी ही मध्यप्रदेश को भी करना है। इसके लिए मध्य प्रदेश आपको बुला रहा है आप सबका स्वागत है।’

खुलेगा मप्र उद्योग विभाग का कार्यालय

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि आज हमने पर्यटन, उद्योग और आई टी समेत कई क्षेत्रों पर बात की। लेकिन, समय की कमी के चलते हम अभी शिक्षा और खेल पर बात नहीं कर पाए। मध्यप्रदेश में इन क्षेत्रों में भी बहुत संभावनाएं हैं। सीप का मोती बनने के लिए राज्य के हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर को इंतजार है।

सीएम ने आगे कहा, ‘हम यहाँ मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के बीच मजबूत रिश्ता बनाने और प्रेम व्यापार को बढ़ाने के लिए आये हैं, छीनने नहीं। हम यहां आपको नए अवसर प्रदान करने आए हैं जिससे हम और आप प्रगति की नई राह पर चल सकें।’

इस दौरान सीएम ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐलान करता हूं कि मध्यप्रदेश में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए कोयम्बटूर में उद्योग विभाग का कार्यालय खोला जाएगा। जो कि दोनों राज्यों के बीच सुगम व्यापार के लिए सेतु का काम करेगा।’

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बीते दिनों प्रदेश के उज्जैन और जबलपुर में हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए प्रस्तावों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए अनूकूल वातावरण है। सरकार भी इसमें निवेशकों और उद्योगपतियों का भरपूर सहयोग करेगी। सरकार की ओर से बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी दरों में भी सब्सिडी दी जाएगी।

इस दौरान एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी इलैया राजा ने सीएम के हिंदी दिए संबोधन का तमिल में ट्रांसलेशन कर निवेशकों वहां मौजूद निवेशकों तक पहुंचाया। बता दें कि सेशन में 700 से  ज्यादा निवेशक और उद्योगपति मौजूद हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे।