खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में मोहर्रम जुलूस (Moharram Procession) के दौरान फिलीस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। शहर के इमलीपुरा से निकलने वाले जुलूस में कुछ युवक फिलीस्तीन के झंडे को लहराते दिखे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद वीएचपी और बजरंग दल ने इसकी शिकायत पुलिस में की।
पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में टॉप पर MP, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज करेंगे सम्मानित
तीन हुए गिरफ्तार
झंडा लहराने वाले युवकों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने खंडवा (Moharram Procession) के मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वीएचपी और बजरंग दल के नेताओं ने अनुसार, बुधवार की शाम इमलीपुर इलाके में ताजिये का जुलूस निकला। इस दौरान वहां फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया।
उन्होंने आगे कहा कि इजराइल और फिलीस्तीन की जंग में भारत फिलीस्तीन का साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में कुछ लोगों का इस तरह से फिलीस्तीन का झंडा लहराना एक तरीके से भारत का विरोध करना ही है। ऐसा करके इन लोगों ने आतंकी संगठन हमास का समर्थन किया है।
हिंदूवादी संगठनों की मांग है कि देशद्रोह के मामले में झंडा लहाराने वाले आरोपी के साथ आयोजकों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
वीडियो देखकर की पहचान
पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में पता चला कि वीडियो में झंडा लहराने वाले युवक का नाम रेहान है। उसके साथ वीडियो में उसके साथी जैद और अन्य दिखाई दे रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने रेहान को तत्काल हिरासत में लिया है। इसके बाद वीडियो में पहचान करके अन्य दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मोघट थाना प्रभारी के मुताबिक शिकायत मिलने पर एक्शन लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जुलूस के दौरान हुआ हादसा
उज्जैन में भी मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल मच गया। वहां जुलूस के दौरान प्रतीकात्मक घोड़े (बड़े साहब) को कंधे पर लेकर चल रहे लोग इसके नीचे दब गए। दरअसल, प्रतीकात्मक घोड़ा एक साइड झुक गया जिसकी वजह से इसको कंधों पर उठाने वाले लोग रूक गए।
इस दौरान पीछे से चली आ रही भीड़ एक-दूसरे पर गिर गई। इसमें कई लोग दब गए जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
जुलूस में शामिल लोग पीछे से आगे की तरफ बढ़े चले आ रहे थे। ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को पीछे हटाया। इसके बाद पुलिस ने नीचे दबे लोगों को बचाया।
एसपी के मुताबिक 3 पुलिसकर्मियों समेत जुलूस में शामिल कुछ लोग इसमें दब गए थे। इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।