भोपाल। सोमवार (8 जुलाई) को एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव अपने कैबिनेट का विस्तार (Mohan Cabinet Expansion) कर सकते हैं। इसमें कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले रामनिवास रावत शामिल किए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
रमनिवास रावत के अलावा अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी कमलेश शाह भी मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet Expansion) का हिस्सा बन सकते हैं। पार्टी उन्हें मतदान से दो दिन पहले ही शपथ दिलाना चाहती है। हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला आज भोपाल में हो रही बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद लिया जाएगा।
कर्ज़ चुकाने के लिए भी कर्ज़ ले रही है सरकार, सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा, कमलनाथ ने साधा निशाना
मोहन कैबिनेट में 4 पद खाली
मोहन कैबिनेट में फिलहाल 30 मंत्री हैं। 230 सीटों वाली एमपी विधानसभा में 34 मंत्री हो सकते हैं। मतलब अभी चार पद खाली हैं। रामनिवास रावत को कैबिनेट का हिस्सा बनने से पहले विधायकी छोड़नी पड़ेगी। श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने इसी साल अप्रैल में कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने सीएम मोहन यादव और बीजेपी जॉइनिंग टोली के हेड नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी।
उनकी सदन से सदस्यता खत्म करने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास पिटीशन लगाई है। अब तीन महीने के भीतर तोमर को उनकी सदस्यता पर कोई न कोई निर्णय लेना होगा। ऐसे में या तो रावत को विधायक पद से इस्तीफा देना होगा या फिर उनकी सदस्यता रद्द होगी। दरअसल, उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद भी कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
वहीं, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से तीन बार विधायक रहे कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी हेड वीडी शर्मा के सामने बीजेपी ज्वाइन की थी। वह मौजूदा विधानसभा में पहले ऐसे विधायक थे जिन्होंने दल-बदल किया था।
कमलेश शाह के विधायकी से इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी ने यहां से कमलेश शाह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से आंचलकुंड दरबार से जुड़े धीरेनशाह इनवाती मैदान में हैं। यहां 10 जुलाई को वोटिंग और 13 जुलाई को रिजल्ट की घोषणा होगी।