मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बस रोड किनारे खड़े हाइवा से टकरा कई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 4 साल का बच्चा भी शामिल है, जबकि 24 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मैहर, अमरपाटन और सतना जिला अस्पताल में एडमिट कराया है। (Maihar Road Accident)
एक तबादले ने नगरीय प्रशासन विभाग को कराया गलती का एहसास, तत्काल करना पड़ा सुधार
तेज स्पीड में थी बस
हादसा शनिवार की रात करीब 11 बजे जिले के देहात थाना इलाके में नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुआ। जानकारी के मुताबिक बस प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। बस काफी तेज स्पीड में थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े हाईवा से उसकी टक्कर हो गई। बस में 45 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही नादन और मैहर पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद बस से घायलों को निकालकर उन्हें मैहर, अमरपाटन और सतना के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया। (Maihar Road Accident)
रेस्क्यू के लिए बुलाई गई जेसीबी
बस और हाइवा के बीच की यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह से पिचक गई। जिससे कई यात्री उसी में फंसे रह गए। इसके बाद रेस्क्यू में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। साथ ही गैस कटर से बस का दरवाजा काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। रात दो बजे तक रेस्क्यू कार्य पूरा हुआ। वहीं 9 मृतकों को में से चार की पहचान कर ली गई है। मरने वालों के नाम हैं – लल्लू यादव पिता राम अवतार यादव (60) प्रतापगढ़ (यूपी), राजू उर्फ प्रांजल पिता जितेंद्र (18) जौनपुर (यूपी), अम्बिका प्रसाद पिता मोतीलाल (55) जौनपुर (यूपी), गणेश साहू पिता अजय कुमार साहू (02) नागपुर (महाराष्ट्र)। (Maihar Road Accident)