ग्वालियर। कुछ अज्ञात लोग अक्सर आती- जाती ट्रेन पर पत्थरबाज़ी करते हैं, जिससे कई बार यात्रियों को चोट भी लग जाती है। अब हाल ही में जिले के स्टेशन के आउटर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मेमू ट्रेन पर पत्थरबाजी की। इस दौरान ट्रेन के इंजन का कांच टूट गया। चूंकि ट्रेन रवाना हो चुकी थी, ऐसे में जौरा से वापसी के बाद निर्णय लिया गया कि इस रैक को बदला जाएगा। इससे पहले भी क्षेत्र में कई ट्रेनों पर पथराव हो चुका है।
इसके चलते ग्वालियर-इटावा के बीच संचालित होने वाली मेमू ट्रेन के रैक को जौरा के लिए भेजा गया, जबकि जौरा के रैक को इटावा तक संचालित किया गया। अब इसे मरम्मत के लिए कानपुर भेजा जाएगा। इस घटना के बाद आरपीएफ के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, उप निरीक्षक शिवम और आरक्षक उमेश शर्मा ने तत्काल ही ट्रैक पर पेट्रोलिंग शुरू की और लोगों को हिदायत दी कि वे पत्थरबाजी को अंजाम न दें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद RPF आरोपियों की तलाश में जुटी है।