भोपाल: राजधानी में पहली बार रात में मेट्रो दौड़ी। जिसको देखकर लोगों तरह-तरह की चर्चा हुई। हालांकि कुछ ही देर में लोगों को पता चल गया कि रात में भोपाल मेट्रो का ट्रायल किया जा रहा था। बता दें कि अब तक जितने बार मेट्रो के ट्रायल हुए वो दिन में हुए थे। ट्रायल के दौरान मेट्रो में लगी सभी लाइटें चालू थीं। मेट्रो में लगे विद्युत उपकरणों की जांच के लिए ये ट्रायल किया गया। इस दौरान मेट्रो को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। Metro trial at night Bhopal residents happy

‘एग्ज़ैक्ट पोल के नतीजों पर विश्वास करती है कांग्रेस’

 

रात में दौड़ी मेट्रो, लोगों ने नज़ारे को कैमरे में किया कैद

भोपाल वासियों को मेट्रो ट्रेन चलने का काफी लंबे समय से इंतजार है। शुक्रवार-शनिवार की रात भोपाल के एमपी नगर में ट्रैक पर रात में जब मेट्रो दौड़ी तो लोग रोमांचित हो गए। एलिवेटेड कॉरिडोर पर जब रात करीब 12 बजे लोगों ने चमचमाती मेट्रो को चलते देखा तो काफी उत्साहित हो गए। लोग इस नजारे को अपने कैमरे में भी कैद करते नजर आए। मेट्रो प्रबंधन के मुताबिक रात में ट्रायल रन इसलिए किया गया ताकि ट्रेन में लगे बिजली उपकरणों, लाइट आदि की जांच भी की जा सके। Metro trial at night Bhopal residents happy