रायपुर। महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज करने के बाद मुंबई साइबर सेल की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया। अभिनेता को अधिकारियों द्वारा फरार घोषित किए जाने के बाद आज उन्हें हिरासत में लिया गया।
महादेव सट्टेबाजी एप घोटाले में अभिनेता साहिल खान की क्या भूमिका है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उन्हें बुलाने का प्राथमिक कारण यह था कि उन्होंने एप को बढ़ावा दिया और लोगों से इसका उपयोग करने का आग्रह किया और ऐसा करके उन्होंने कथित तौर पर भारी मुनाफा भी कमाया।
गिरफ्तार हुए साहिल खान
मुंबई साइबर सेल की एसआईटी ने रविवार को महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज करने के बाद अभिनेता को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्हें मुंबई लाया गया और आगे की कार्रवाई की गई।
कहां—कहां जुड़े हैं तार
साहिल खान सहित इस घोटाले के तार और कहां—कहां से जुड़े हैं इसकी भी जांच की जा रही है। अभिनेता से पूछताछ के बाद घटनाक्रम में और अधिक खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल टीम के द्वारा अधिक से अधिक जानकारी जुटाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
फिल्मी कॅरियर
साहिल खान एक बॉलीवुड अभिनेता हैं, उन्होंने एन चन्द्रा की कॉमेडी फ़िल्म स्टाइल से फ़िल्मी कॅरियल की शुरूआत की बाद में एक्सक्यूज मी, अलादीन जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया।