रायपुर। इसी महीने छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG Cabinet Meeting) के मानसून सत्र की शुरूआत हो रही है। इसे लेकर छत्‍तीसगढ़ सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके तहत आज सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की समीक्षा बैठक होगी। माना जा रहा है कि इसमें कृषि और स्वास्थ्य सेवाओं समेत अन्य मुद्दों पर भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

कैबिनेट बैठक से पहले सीएम साय आज दिल्ली जाएंगे। जहां वह जल जीवन मिशन की बैठक में शामिल होंगे।

नगरीय निकाय चुनाव पर होगी चर्चा

दोपहर 3 बजे से मंत्रालय में शुरू होने वाली इस बैठक में मानसून सत्र (CG Cabinet Meeting) के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कई अन्य महत्‍वपूर्ण फैसले भी बैठक में लिए जा सकते हैं। वहीं कुछ आवश्यक विधेयकों के प्रस्ताव पर भी अंतिम मुहर लग सकती है।

बैठक में शिक्षा विभाग, रेडी टू ईट, नक्सल इलाकों में मोबाइल एटीएम, शहीद पुलिस सेल, विभागीय वेबसाइट्स को हाईटेक बनाने जैसे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जा सकती है।

आज होने वाली साय कैबिनेट की मीटिंग में कृषि को लेकर चर्चा की जा सकती है। सरकार द्वारा इन पर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं। सरकार का फोकस भी इस समय किसानों पर ज्यादा है। राज्य में खरीफ की बुआई का सीजन है।

वहीं, 22 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर बजट से जुड़ी मांगों पर भी कैबिनेट मीटिंग में चर्चा कर फैसला लिया जा सकता है।

राज्य के दौरे पर केंद्रीय वित्त आयोग के अधिकारी

बता दें कि 10 जुलाई को केंद्रीय वित्त आयोग के अधिकारी राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। इनके साथ राज्य की वित्तीय आवश्यकताओं और आर्थिक प्रगति सहित कई मुद्दों पर बात होगी। सीएम साय  अधिकारियों से इसके संबंध में जानकारी लेंगे।

जांच की ज़द में आए कांग्रेस विधायक, कल पूछताछ के लिए बुलाया, कहा- ना आने को माना जाएगा असहयोग