भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई का समय नजदीक आ गया है। 30 सितंबर तक मानसून सीजन खत्म हो जाता है। इस बीच मौसम विभाग ने बड़ा ऐलान किया है। विभाग का कहना है कि विदाई से एक हफ्ते पहले राज्य में बारिश का एक और दौर शुरू होगा। जिससे पूर्वी मध्यप्रदेश यानी जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिले में बारिश होगी। वहीं पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश होगी। (mp weather update)

कोलकाता इन्वेस्टर समिट में मोहन सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, करीब 20 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिले

आज इन जिलों में होगी बारिश

अभी तीन दिन तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और हल्की धूप वाला मौसम रहेगा। आने वाले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के उज्जैन, धार, इंदौर, खरगोन, शाजापुर, देवास, सीहोर, रायसेन, बैतूल में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है। दूसरी तरफ भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत राज्य के बाकी जिलों में धूप निकली रहेगी। (mp weather update)

बीते 24 घंटे की बात करें प्रदेश में मौसम के दो रुप दिखाई दिए। एक तरफ जहां कुछ जिलों में बारिश हुई। तो वहीं, कुछ जिलों में धूप निकली जिससे वहां गर्मी का असर देखने को मिला। सबसे ज्यादा गर्म खजुराहो रहा, जहां 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा भोपाल और नरसिंहपुर में पारा 34 डिग्री के पार पहुंच गया।

मौसम में बदलाव की वजह

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, एक सिस्टम गुजरात और राजस्थान के ऊपर है, लेकिन यह स्ट्रॉन्ग नहीं है। इस वजह से बारिश का दौर नहीं रहेगा। कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 24 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा। जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

डैम हुए लबालब

प्रदेश में ढाई सौ के करीब बड़े-छोटे डैम हैं। इस मानसून सीजन हुई अच्छी बारिश से यह सभी फुल हो चुके हैं। इनमें से कई के गेट तो सीजन में 5 से ज्यादा बार खुल चुके हैं। वर्तमान में राज्य के बरगी, केरवा, कोलार और अटल सागर समेत कई डैम ओवरफ्लो हैं। यदि आने वाले समय में और बारिश होती है तो यह दोबारा छलक उठेगें, जिसके चलते इनके गेटों को दोबारा खोला जाएगा।