ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior Crime) में महिला संप्रेक्षण गृह (वन स्टॉप सेंटर) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 6 नकाबपोश बदमाशों ने वहां रहने वाली एक नाबालिग किशोरी का अपहरण किया है। इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है।

वहीं इस घटना (Gwalior Crime) को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। अपहरण करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नाबालिग किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि ग्वालियर के कंपू थाना इलाके में जयारोग्य अस्पताल कैंपस के अंदर महिला संप्रेक्षण गृह स्थित है। यहां पर परिवार के साथ न रहने वाली नाबालिग युवतियों और महिलाओं को अदालत के आदेश पर रखा जाता है। शुक्रवार की रात यहां रह रही 17 साल की नाबालिग युवती को किडनैप कर लिया गया।

किसानों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में ‘मामा’, इस योजना के तहत 3 साल तक देंगे पैसा

इस घटना के सामने आने के बाद संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि संप्रक्षण गृह के परिसर में देर रात 6 नकाबपोश घुसे। इसके बाद वह जबरन नाबालिग किशोरी को अपने साथ ले गए।

संप्रेक्षण गृह के प्रबंधन को जैसे ही इस वारदात की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को अच्छे से खंगाला। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

सीएसपी जादौन ने घटना के बारे मे कहा कि सीसीटीवी के आधार पर कहा कि पुलिस ने अज्ञात नकाबपोशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि इससे पहले भी दो नाबालिग युवतियां यहां से भाग चुकी हैं। लेकिन इस बार वह खुद से भागी है या उसे बहला फुसलाकर भगाया गया है, इन सभी एंगलों पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।