भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर 67.08% मतदान हुआ है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक सपन्न हो गया था।पिछली बार इन 6 सीटों पर औसत 75 फीसदी वोटिंग हुई थी। ऐसे में कल हुई वोटिंग के आंकड़े सामने आये हैं। इस लिहाज से करीब 8 फीसदी कम वोटिंग हुई है। एमपी की 6 सीटों पर वोटिंग 67.08 प्रतिशत रही। छिंदवाड़ा में मतदान का फाइनल प्रतिशत 79.59 रहा। वहीं बालाघाट में 73.18 % वोटिंग हुई। सबसे कम 55.19% वोटिंग सीधी लोकसभा सीट पर हुई।

इस सीट पर ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव की 6 सीटों पर विधानसभा की 47 सीटें आती है। इनमें छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। अमरवाड़ा छिंदवाड़ा की अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट है। इस सीट से विधायक कमलेश शाह को भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले कांग्रेस से तोड़ लिया था। जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाकों में ज्यादा मतदान हुआ है। इसका फायदा छिंदवाड़ा में कांग्रेस को मिल सकता है क्यूंकि आदिवासी वोटर कांग्रेस के साथ जाता है।

देखें कहां कितने प्रतिशत हुए मतदान :

सीधी लोकसभा सीट – 55.19%
शहडोल लोकसभा सीट – 63.73%
जबलपुर लोकसभा सीट – 60.52 %
मंडला लोकसभा सीट – 72.49 %
बालाघाट लोकसभा सीट 73.18 %
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट-79.18 %