भोपाल। मध्यप्रदेश वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। विभाग ने 38 IFS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें 16 जिलों के डीएफओ (वन मंडल अधिकारी) भी शामिल हैं जिन्हें यहां से वहां किया गया है। भोपाल के डीएफओ का ट्रांसफर कर दिया गया है। लोकप्रिय भारती ने उनकी जगह ली है। (MP IFS Officer Transfer)
पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप में एक करोड़ का घोटाला, मामला दर्ज
भोपाल के साथ ही खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा और रायसेन जिले के वन मंडल अधिकारी भी (DFO) बदले गए हैं। (MP IFS Officer Transfer)
विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, IFS प्रशांत कुमार को DFO खरगोन से वन मंडलाधिकारी कार्यआयोजना इकाई खंडवा भेजा गया है। उज्जैन DFO किरण बिसेन को वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई उज्जैन भेजा गया है।
बालाघाट दक्षिण DFO मीना कुमारी को वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई शिवपुरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विशेष कर्तव्यरथ वन विभाग अधिकारी अनुराग कुमार को वल्लभ भवन भोपाल से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई रीवा भेजा दिया गया है। देवांशु शेखर को बैतूल से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई सागर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संध्या को DFO सिवनी से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना यूनिट बालाघाट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें सूची…