इंदौर। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने बड़ा निर्णय लिया है। MPPSC 2023 -24 की तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा। घोषित तारीखों यानी 11 से 16 मार्च तक ही परीक्षाएं आयोजित होंगी। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मार्च में ही परीक्षा लेने का लिया निर्णय लिया गया है।
दरअसल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने तारीखों में बदलाव को लेकर लगाए जा रहे कयास को विराम दे दिया है। एमपीपीएससी ने तय कर लिया है कि परीक्षा की तारीखों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। परीक्षा तय तिथि यानि 11 से 16 मार्च तक ही आयोजित की जाएंगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की तारीख में बदलाव किए जाने की मांग की जा रही थी। लेकिन तय शेड्यूल के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन कराने का फैसला लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एमपीपीएससी की परीक्षा का आयोजन 11 से 16 मार्च तक किया जाएगा। बताया जा रहा है कि परीक्षा की तारीख को बदलने के लिए अनेक आवेदन आए थेए लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग ने तय समय पर ही परीक्षा कराने का फैसला लिया है। हालांकि राज्य वन सेवा परीक्षा मेंस 2023 को चार महीने आगे बढ़ा दिया गया है।