भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत चतुर्थ चरण में जारी मतदान के संबंध में पत्रकारवार्ता के जरिए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज चौथे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों के लिए 18,007 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है, सुबह निर्धारित प्रक्रिया में मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया की गई।

सुबह 11 बजे तक 32.38% मतदान हो चुका है। देवास 35.83%, उज्जैन 34.25%, मंदसौर 34.12%, रतलाम 34.04%, धार 32.62%, इंदौर 25.01%, खरगोन 33.52% और खंडवा में अब तक 31.87% मतदान हुआ है।

मप्र में 11 बजे तक की स्थिति में सर्वाधिक मतदान वाली प्रथम तीन विधानसभाओं में रतलाम जिले की सैलाना में 40.13%, रतलाम ग्रामीण में 39.37% और उज्जैन के तराना में 39.04% मतदान हुआ है।