उमरिया। मध्यप्रदेश के 8 जिलों मे राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की शुरुआत की गई जिसके तहत उमरिया जिला मुख्यालय अंतर्गत सामुदायिक भवन मे इस अभियान का आगाज किया गया। जिसमें बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह उमरिया कलेक्टर बुद्धेश वैद्य ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दवा सेवन कर इस अभियान का आगाज किया है। हम आपको को बता दे उमरिया जिले में 16 मरीज फाइलेरिया के चिन्हित हुए है। उमरिया जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश फाइलेरिया से मुक्ति दिलाने के लिए 10 फरवरी से इस विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जो 23 तक निरंतर जारी रहेगा इस अभियान के तहत 10,12, 13 को स्कूल कॉलेजो में जा कर फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है और 14 तारीख से डोर टू डोर जा कर दवा खिलाई जायेगी।
ख़ास-ख़ास 
-मध्यप्रदेश के 8 जिलों में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन  कार्यक्रम का हुआ आगाज
-उमरिया मे कलेक्टर एवं विधायक ने फाइलेरिया की दवा खाकर की इस अभियान की शुरुआत
-10 से 13 तक स्कूलों एवं कॉलेज मे जा कर खिलाई जायेगी दवा 15 से 23 तक डोर टू डोर जा कर खिलाई जायेगी दवा उमरिया जिले में चिन्हित हैं 16 मरीज