इंदौर। वैसे तो मध्यप्रदेश में अजूबों की ना कभी कमी रही है और ना ही कभी होगी, लेकिन हाल फिलहाल एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जिसने भी देखा देखता ही रह गया, दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिसमें एक युवक को मगरमच्छ के बाड़े में दिखाया गया है वह भी झाड़ू लगाते। जिसने भी इस वीडियो को देखा कुछ देर के लिए तो उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
आपको बता दें कि झाड़ू लगाने के दौरान युवक का झाड़ू मगरमच्छ को लग भी गया, लेकिन हल्के से रिएक्शन के बाद वह वापस फिर लेट गया। वहीं युवक भी पूर्ववत झाड़ू लगाने लगा।
मगरमच्छ से भरे बाड़े में झाड़ू लेकर पहुंचा युवक, #वीडियो देख उड़ जाएंगे होश#BSTV #BSTVNews #LatestNews #Crocodile pic.twitter.com/UrP6BrLawy
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 12, 2024
जू में सफाईकर्मी है युवक
मामला इंदौर जू का है। यहां मगरमच्छ के बाड़े में सफाई करते सफाईकर्मी का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में सफाईकर्मी मगरमच्छ के बिल्कुल नज़दीक झाड़ू लगा रहा है, लेकिन डर है कि उसे छूकर भी नहीं गुजर रहा है। वह बड़े आराम से अपना काम कर रहा है वह भी पूरी निष्ठा के साथ। इस दौरान ज़ू में आए लोग भी उसे इस तरह काम करते हुए देखकर हैरान हो गए। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक कई सालों इस काम को कर रहा है जिसकी वजह से बाड़े के मगरमच्छ उसे पहचानते हैं और वह भी उनकी फितरत से अच्छी तरह वाकिफ है जिसकी वजह से दोनों को ही एक दूसरे से डर नहीं है।