ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाले 04 शातिर चोरों को बिछिया पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 8 लाख 59 हजार से अधिक के सोने चांदी के जेवरात बरामद। एसपी मंडला ने मामले का किया खुलासा

मंडला, राम कुमार बघेल । मंडला जिले की बिछिया थाना पुलिस ने ज्वेलरी शॉप से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बिशन जेवलरी शॉप बिछिया प्रार्थी मोहित सोनी, निवासी बिछिया द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कि 21/02/2024 की दरमियानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिशन ज्वेलर्स का ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवरात चोरी कर भाग गए।

लाखों रुपए की कीमत के जेवरात बरामद

रिपोर्ट के आधार पर बिछिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 50/24 धारा 457,380 भारतीय दंड विधान का अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया । मामले की जांच के दौरान तलाश और पता साजी करने के लिए मंडला जिले से लगे छत्तीसगढ़ में पुलिस की एक टीम को भेजा गया । पुलिस ने घटना स्थल एवं उसके आसपास के CCTV फुटेज जुटाए । उसके बाद पुलिस टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया । आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 59 हजार से अधिक के सोने चांदी के जेवरात पुलिस ने बरामद किए है।

आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोना, चांदी के जेवरात घटना में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल, ताला तोड़ने उपयोग किए अन्य सामग्रियों को जप्त कर लिया गया है। बिछिया पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, अब देखना होगा कि पुलिस आगे इस पर क्या कुछ कार्यवाही करती है ।