भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज निवास कार्यालय, समत्व भवन में आयोजित बैठक में भोपाल एवं इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री एल प्रतिमा बागरी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। MP Metro Project

बैठक में बताया गया कि सुभाष नगर से करोंद का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। संपूर्ण प्रोजेक्ट अगले तीन सालों में साल 2027 तक पूर्ण होगा। वर्ष 2031 तक साढ़े चार लाख लोग प्रतिदिन मेट्रो में सफर करेंगे। इंदौर मेट्रो का कार्य 40 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है। MP Metro Project

भोपाल में 27 और इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं, दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखते हुए यात्रियों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी। बैठक में इंदौर मेट्रो पर भी चर्चा हुई। यहां मेट्रो को 17 किलो मीटर का कार्य हो रहा है। MP Metro Project

आपको बता दें कि अब मध्य प्रदेश मेट्रो का काम तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया है। भोपाल में सुभाष नगर से एम्स तक आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन-2, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अल्कापुरी और एम्स में आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन-2, रानी कमलापति स्टेशन पर काम तेजी से चल रहा है। रानी कमलातपि और सुभाष नगर स्टेशन का काम करीब 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। हालांकि, एमपी नगर, केंद्रीय विद्यालय और बोर्ड ऑफ स्टेशन पर काम की रफ्तार अभी बहुत धीमी है। MP Metro Project