भोपाल। राजधानी भोपाल में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। झांसा देने वाले ये ठग अब ऑनलाइन लोगों को अपना शिकार बना रहें हैं। आपको बता दें कि ये ठग फर्जी पुलिसकर्मी की प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन पेसे भेजने की मांग करते हैं।
भोपाल में साइबर अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते पांच सालो में साइबर अपराधों के ग्राफ में सात गुना की तेजी हुई है। लिहाजा राज्य साइबर पुलिस भी इसे लेकर चिंतित है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस द्वारा साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम पहले से ज्यादा किए जा रहे हैं। पुलिस समय -समय पर ठगी से बचने की एडवाइजरी भी जारी कर रही है।
बीते पांच सालो के साइबर क्राइम मामले
वर्ष 2019-20 में 4407 करीब शिकायतें
वर्ष 2020-21 में 32187 करीब शिकायतें
वर्ष 2021-22 में 38910 करीब शिकायतें
वर्ष 2022-23 में 85781 करीब शिकायतें
वर्ष 2023-24 में 315112 करीब शिकायतें
साइबर ठगी के ये हैं नए ट्रेंड
भोपाल में साइबर ठग हुए सक्रिय, ऑनलाइन कॉल करके बना रहे ठगी का शिकार। ये लोगों से ठगी करने के लिए ऑनलाइन तरीके का उपयोग कर रहे हैं। जिसमें सबसे पहले ये फर्जी पुलिसकर्मी की प्रोफाइल बनाकर कर लोगों को फर्ज़ी कॉल करते हैं और ऑनलाइन पैसे भेजने की डिमांड करते हैं। ये कॉल करने के लिए पाकिस्तानी नंबर का उपयोग करते हैं ताकी इनको पकड़ना मुश्किल हो जाये।
ये अपराधी पुलिसकर्मी बनकर परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी की बात कर के मोटी रकम मांगने की डिमांड करते हैं। भोपाल में ऑप्टिकल दुकान संचालक के पास ठगों ने ऑनलाइन कॉल के जरिए मोटी रकम की उगाही की वहीं भोपाल के अरविंद जैन से उनके भतीजे की गिरफ्तारी के नाम पर 1.5 लाख की मांग की, सतर्कता के चलते ठगों का शिकार होने से बाल बाल बचे।