भोपाल। मध्य प्रदेश में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ समय पहले इंदौर और ग्वालियर में कुत्तों ने कई मासूमों को अपना शिकार बनाया था और अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आवारा कुत्तों को आतंक शुरू हो गया है। हाल ही में मां के साथ जा रहे दो बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया और एक बच्चे को लहूलुहान कर दिया, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पूरा मामला जहांगीराबाद इलाके का बताया जा रहा है।
एक मां अपने दो बच्चों के साथ बाजार जा रही थी, तभी एक आवारा कुत्ते की नज़र उन दोनों बच्चों पर पड़ी और मौके देखते ही कुत्ते ने एक बच्चे को लपक लिया। हमला करने के बाद बच्चे को जमीन पर पटक दिया और उसकी हालत लहूलुहान कर दी। इसके बाद कुत्ते की नज़र दूसरी ओर से आ रही बच्ची पर पड़ी, उस पर भी कुत्ते ने हमला बोल दिया। आनन- फानन में आस- पास मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों को कुत्ते के चंगुल से निकाला। दोनों बच्चों की हालत काफी गंभीर हो गई है। यह पूरी घटना जहांगीराबाद इलाके की बताई जा रही है।
घटना सीसीटीवी में कैद
यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह एक आवारा कुत्ते ने दोनों बच्चों पर हमला कर उनकी हालत लहूलुहान कर दी है। इसके पहले भी कुत्ते ने कई बच्चों को निशाना बनाया है।
ऐसे में भोपाल वासियों को अलर्ट रहना पड़ेगा और अपनी जान को बचाना पड़ेगा। पर अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाती है और लोगों की सुरक्षा के क्या कदम उठाती है।