भोपाल। शहर में हुए स्वच्छता प्रेरणा समारोह में सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस अवसर पर भोपाल मेट्रो के 8 नए स्टेशनों का भूमिपूजन किया गया, जिससे यातायात में सुविधा मिलेगी। सीएम ने 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण किया और नगरीय निकायों को 1000 करोड़ रुपए राशि का ट्रांसफर किया।
स्वच्छता के समर्पण में सम्मान
लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में, सीएम ने प्रदेश भर के स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया। उन्होंने स्वच्छता पर आधारित पुस्तक ‘स्वच्छ हम’ का विमोचन किया और नगरी निकाय की पुस्तक “जलमल प्रबंधन नीति 2024” का विमोचन भी किया।
मेट्रो और विकास का प्रारंभ
सीएम ने भोपाल में द्वितीय चरण के मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 1540 करोड़ रुपए है। नगरीय निकाय विकास कार्य को लेकर 1 हजार करोड़ रुपए का अंतरण भी हुआ। नगरीय आवास एवम आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने भी संबोधन किया, उन्होंने अपने अमेरिका यात्रा का उल्लेख करते हुए मोदी सरकार की विकास यात्रा की सराहना की।
सीएम के संबोधन
सीएम ने द्वितीय चरण के मेट्रो प्रोजेक्ट के भूमिपूजन पर बोलते हुए यह बताया कि इससे आम लोगों को यातायात में सुविधा मिलेगी और डीजल पेट्रोल का भार कम होगा। उन्होंने भविष्य में ग्वालियर जबलपुर के मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत की घोषणा की और 15 हजार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने का भी किया ऐलान।
राजनीतिक तर्क और राष्ट्रीय मुद्दे
सीएम ने राजनीतिक तर्कों का सामना करते हुए जनता को रोजगार का आशीर्वाद देने का दावा किया और उन्होंने अपनी नीतियों को समझाते हुए विपक्ष की आलोचना की। उन्होंने राम जन्मभूमि विवाद पर भी राजनीतिक तर्क दिए और कांग्रेस के खिलाफ आपत्ति जताई। इसके बाद, सीएम ने 8800 से अधिक अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र दिया।