भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से खाली हुई बुधनी विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है। इससे पहले मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार विधानसभा के भैरूंदा गांव में ग्राम विकास सम्मेलन करने जा रही है। (CM Dr. Mohan Yadav)
करेंगे मेगा रोड शो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भेरूंदा में रोड शो करेंगे। साथ ही सलकनपुर जाकर विजयासन माता के दर्शन भी करेंगे। (CM Dr. Mohan Yadav)
नर्मदा महोत्सव 2024 : इंडियन आइडल विनर पवनदीप और अरुणिता की सुरीली आवाज से गूंजेंगी भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियां
सम्मेलन के दौरान सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री कई विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। इस मौके पर दोनों पीएम आवास योजना-ग्रामीण के मोबाइल एप “आवास सखी’ और “ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग एप ‘ को लांच करेंगे।
मिलेंगी ये सौगातें
- पीएमजीएसवाई-IV के अंतर्गत 500 किलोमीटर लंबी स्वीकृत सड़कों के निर्माण का शुभारंभ करेंगे।
- स्वयं सहायता समूहों को 150 करोड़ रुपए के बैंक लोन व सामुदायिक निवेश राशि की सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी।
- बुधनी इलाके में 8 प्र-संस्करण यूनिट और 100 समुदाय प्रशिक्षण केंद्रों की शुरूआत भी करेंगे।
- राज्य के 5 नए जिलों में आरसीटी केन्द्र की स्थापना को मंजूरी दी जाएगी।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित होगी बोनस राशि
कार्यक्रम में सीहोर जिले के करीब 53 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2.70 करोड़ रुपए की बोनस राशि वितरित होगी। इसी के साथ बांस मिशन योजना के 215 हितग्राहियों को बांस के 2.90 लाख बांस के पौधों की एक करोड से ज्यादा की अनुदान राशि भी ट्रांसफर की जाएगी।