ग्वालियर। जिले मेें अवकाश काल में शिक्षकों को अनोखा काम दिया गया है। इन्हें भिखारियों को पकड़कर स्कूल तक लाने की ड्यूटी सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद बवाल मचा हुआ है।

दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को पकड़ने के लिए टीचरों की ड्यूटी लगाई है। आदेश के तहत 27 से 7 जून तक रोजाना “एक प्रिंसिपल और एक क्लर्क” ड्यूटी लगाई गई है।

विभागीय आदेश
महिला बाल विकास विभाग के आदेश के बाद उन्होंने अपने विभाग के 2 लोगों की ड्यूटी लगाई है। इसका उद्देश्य यही है कि भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को भी शिक्षा दिलाई जाए और सरकार की मंशा भी यही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक पत्र लिखा गया जिसमें यह आदेश दिया गया है कि भिक्षावृत्ति करने वालों को मुख्यधारा से जोड़ा जाए।

इनका कहना है
हम ऐसे बच्चों को चिन्हांकित कर रहे हैं। अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत अभियान चलाया जा रहा है। भिक्षा नहीं शिक्षा दें नारा के तहत भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को स्कूल लाया जाए और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जाए। प्रत्येक प्राचार्य की एक दिन ड्यूटी लगी हुई है। अभी छुट्टियां चल रही हैं तो उनका वह समय देश एवं राज्य हित में प्रयोग किया जा रहा है।

—अजय कटियार, डीईओ, ग्वालियर