भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपल में बड़ा तालाब के नज़दीक होटल ताज के सामने स्थित भदभदा बस्ती में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज समाप्त हो गयी है। एनजीटी के आदेश के बाद पूरे तरीके से भदभदा बस्ती तोड़ दी गयी।
आज भदभदा बस्ती पूरे तरीके से हटाई जा चुकी है। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्य्क्ष जीतू पटवारी मौके पर पहुंचे, विस्थापित लोगों को लेकर उन्होंने अपना दुःख व्यक्त किया। और साथ ही कहा कि एनजीटी के आदेश के नाम पर इन गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए गए हैं। घर के साथ-साथ इनके सामान को भी तोड़ दिया गया है।
जीतू पटवारी ने कहा कि इनको बेघर करने से पहले पीएम आवास में इन्हें बसाना चाहिए था। अब इनको पीएम आवास में सरकार के खर्चे पर घर दिया जाना चाहिए। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता की सरकार ऐसा काम नहीं कर सकती।