भोपाल। शहर के बड़ा तालाब भदभदा क्षेत्र स्थित होटल ताज के सामने से भदभदा बस्ती के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने जो आखिरी मोहलत दी थी वह अब समाप्त हो चुकी है। इसके लिए प्रशासन लोगों के सामान शिफ्टिंग के लिए गाड़ी भी उपलब्ध कराएँगे। लेकिन इन सब के बीच रहवासियों ने कहा कि रहने की जगह दिए बिना ही अतिक्रमण किया जा रहा है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से कुछ लोग भदभदा बस्ती में अवैध तरीके से यह पर अपना डेरा जमाये हुए हैं। जिनको एनजीटी ने वहां से हटने के लिये तीन दिन की मोहलत दी थी। सोमवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल एवं रहवासियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने रहवासियों को अपना सामान शिफ्ट करने हेतु एक दिन का अंतिम अवसर दिया। साथ ही समझाइश दी कि यदि वह स्वयं अपना सामान शिफ्ट करते है तो मंगलवार को प्रशासन वाहन की व्यवस्था कर देगा। कलेक्टर ने रहवासियों से कहा कि जो रहवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास लेना चाहते है वह आवेदन करने पर ऋण आदि की सुविधा में उनका सहयोग कर आवास आवंटित किए जायेंगे। बस्ती वालों ने उनकी बात को गम्भीरता से नहीं लिया। और 20 फरवरी को मोहलत ख़त्म हो चुकी है। इसलिए अब एनजीटी के आदेश के बाद जिला प्रशासन अतिक्रमण हटा रहा है। 21 फरवरी की सुबह 9 बजे से प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गयी है।