भोपाल। भोपाल के बैरासिया में गुरुवार को हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया। वह स्कूली छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वालों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि मामले में 4 युवक शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक एक को ही गिरफ्तार किया है। (Bairasia Hindu Organization protest)

आक्रोशित भीड़ ने जब थाने का घेराव किया तो उन्हें समझाने के लिए एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा पहुंचे। उन्होंने हिंदू संगठन के लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। सूचना मिलने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और स्थानीय विधायक विष्णु खत्री बैरासिया पहुंचे। जिनके मामले में कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। (Bairasia Hindu Organization protest)

कलेक्टर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा कि आप लोगों की जो भी शिकायत है उस पर हम कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा हम अपराधियों का जुलूस भी निकालेंगे। उन पर इतनी कठोर कार्रवाई की जाएगी कि वो भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। जल्द ही स्कूलों के पास लगी गुमठियों को भी हटाया जाएगा।

आफत की बारिश : NDRF का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर रवाना, डबरा-सेंकरा में फंसे लोगों को किया जाएगा एयरलिफ्ट

यह है पूरा मामला

बीते कुछ दिनों से भोपाल में 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर एक युवक परेशान कर रहा था। लड़की के उससे बात न करने पर युवक ने वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दी थी। इससे पहले, बुधवार (11 सितंबर) को भी हिंदू संगठनों ने शिकायत दर्ज करने में पुलिस की ओर से ढिलाई बरतने के खिलाफ थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान संगठनों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की थी।

जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन को हिंदू संगठनों ने समाप्त कर किया था। लेकिन, गुरुवार को संगठन के पदाधिकारीओं और कार्यकर्ताओं ने फिर से थाने पर पहुंचकर उसका घेराव किया।

पुलिस ने बताया कि 17 साल की पीड़िता बैरासिया थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली है। इसी इलाके का रहने वाला अरमान मंसूरी छात्रा को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। उसके सोशल मीडिया पोस्ट पर भद्दे कमेंट करता था।

लड़की पर जबरदस्ती बात करने का प्रेशर बनाता था। लड़की उससे बात करने से इनकार करती थी। उसके किसी मैसेज का रिप्लाई नहीं करती थी। लड़की के बात न करने पर आरोपी ने उसे उसका मार्फ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। परेशान होकर युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पिता उसे लेकर बुधवार को थाने आए। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।