ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं। तीसरे चरण के लिए जोर लगाया जा रहा है। इसे लेकर दिग्गज नेता एक दिन में कई—कई सभाएं कर रहे हैं। स्टार प्रचारक भी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। आज इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम बेरजा पहुंचे। तपती धूप और गर्मी के बीच आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ‘राष्ट्र प्रथम’ के भाव के साथ सरकार चलाई, जबकि कांग्रेस के लिए एक परिवार ही सर्वोपरि है।
मेरी याद आ रही है कि नहीं…?
पूर्व सीएम शिवराज लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में आमसभा को संबोधित कर रहे थे। भरी गर्मी के बीच मामा को सुनने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी बीच शिवराज सिंह ने सवाल पूछा, तुम्हें मेरी याद आ रही है कि नहीं…? जनता ने कहा- आ रही है..जवाब सुनते ही शिवराज सिंह ने ने कहा— आग दोनों तरफ बराबर लगी हुई थी, तुमने पुकारा और हम चले आए।
सीएम रहते हुए अपने कार्यकाल के दौरान शिवराज सिंह ने लाड़ली लक्ष्मी सहित लाड़ली बहनों के लिए भी योजना चलाकर उनके हित में अनेक कार्य किए हैं। यही नहीं उनके प्रत्येक कार्यक्रम में कन्या पूजन की परंपरा भी रही है। मध्यप्रदेश में महिलाओं के सम्मान के साथ आत्मरक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक प्रयास किए हैं। जिसकी वजह से वे मामा और भाई के रुप में भी अपनी पहचान रखते हैं। शायद यह भी वजह है कि उनके कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या ज्यादा रहती है और उन्हें हर जगह माताओं, बहनों और बेटियों का प्यार और आशीर्वाद मिलता है।