शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार की रात दो पक्षों में उपद्रव हुआ। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है। उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए शासन ने शहर में धारा 163 लागू कर दी है। अब यहां भीड़ जमा नहीं हो सकेगी। (Maksi Dispute)
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
कल हुए उपद्रव के बाद शहर में दहशत का माहौल है। बाजार नहीं खुले हैं, स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। बस स्टैंड खाली पड़ा है। वहीं तनाव के बाद शहर के चप्पे-चप्पे पर चार जिलों और उज्जैन संभाग का पुलिस फोर्स तैनात है। सुबह से ही पुलिस सायरन बजाते हुए गश्त कर रही है। (Maksi Dispute)
ग्वालियर में सरकारी ठेकेदार का पत्नी और बेटे समेत मिला खून से लथपथ शव, सुसाइड या मर्डर? जांच में जुटी पुलिस
बात दें कि बुधवार रात मक्सी के बल्डी मोहल्ले में दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग हुई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों की भीड़ ने पथराव किया। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को कई राउंड फायर करने पड़े। विवाद ज्यादा बढ़ने पर उज्जैन कमिश्नर और आईजी देर रात मक्सी पहुंचे। दोनों ने शाजापुर कलेक्टर और एसपी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सीएम मोहन यादव ने ली जानकारी
उज्जैन कमिश्नर और आईजी ने सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए। इस उपद्रव में जिस शख्स की मौत हुई है उसका नाम अमजद खान (40) है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं घटना के बारे में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली से फोन पर उज्जैन आईजी और कमिश्नर से जानकारी ली।
क्या है विवाद?
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष में विवाद की शुरूआत सोमवार को उस समय शुरू हुआ जब समीर खान ने थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। उसने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था तभी अनीस खान, उसका भाई जावेद खान, इमरान खान और आकिब आए। जिसमें से अनीस ने समीर से कहा, तू बहुत तेज चलता है, तेरी सारी हेकड़ी भुला दूंगा। मैं मक्सी का दादा हूं। तुझे हफ्ते के 1000 रुपए मुझे खर्चे के देने होंगे।
इस पर समीर ने उनसे पैसे न देने की बात कही। जिस पर चारों ने उसके साथ गालीगलौच और मारपीट की। इसके बाद अनीस और उसके साथी समीर को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।
इसके बाद दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने में एकत्रित हो गए। पुलिस ने मारपीट के आरोपी अनीस और उसके साथियों पर मामला दर्ज किया। इसके बाद मंगलवार को दूसरे पक्ष यानी अनीस खान ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि नशे में धुत समीर खान और उसके साथी नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि महेंद्र पटेल, अरुण पटेल, सुमित पटेल समेत 30-40 लोग उसके घर पर पहुंचे।
बुधवार की रात दोनो पक्षों में नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते पथराव में बदल गया। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें अमजद खान की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज शाजापुर के शासकीय अस्पताल में हो रहा है, वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इंदौर रेफर किया गया है।