रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले विशाल नामांकन रैली का आयोजन होगा, जिसमें सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। इसके साथ ही रायपुर की सभी 7 विधानसभाओं के विधायकों के साथ चुनाव के प्रभारी शिव रतन शर्मा, सह प्रभारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी रैली का हिस्सा बनेंगे। (Raipur South Bypoll)

नामांकन रैली एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय से शुरू होकर लालगंगा बिल्डिंग होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी। 12 बजे के बाद निकलने वाली इस रैली में शामिल होने के लिए बूथ मंडल के कार्यकर्ता एकात्म परिसर पहुंचने शुरू हो गए हैं। (Raipur South Bypoll)

Raipur South Assembly: कांग्रेस प्रत्याशी ने BJP कैंडिडेट के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के लिए कही बड़ी बात

सीएम से मिले सुनील सोनी

नामांकन से पहले बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी ने सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने कहा, ‘भाजपा के कार्यकर्ता जनता से विकसित छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा को जिताने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा बीते तीन दशक से भाजपा का अभेद गढ़ है। वो इसलिए क्योंकि यहां की जनता का भाजपा से पारिवारिक नाता है। यह नाता ही इस चुनाव में सारे रिकॉर्ड तोड़ कर एक बार फिर कमल खिलाएगा।’

बता दें कि बीजेपी की नामांकन रैली से एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया था। उनकी नामांकन रैली में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज शामिल हुए थे।

क्यों हो रहे उपचुनाव?

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हो गई थी। जिस पर अब चुनाव हो रहा है। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी आकाश शर्मा ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की थी लेकिन यहां से कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया गया था। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होगा।