भोपाल। बीजेपी के बाद कांग्रेस भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। मार्च के दूसरे हफ्ते के बाद लिस्ट जारी हो सकती है।
बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। और अब कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की सूची जल्द ही जारी करेगी। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस मार्च के दूसरे हफ्ते के बाद अपनी सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस सिंगल नाम वाली सीटों की सूची सबसे पहले जारी करेगी। बता दें मध्य प्रदेश की 8 से 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी।
बता दें पहली सूची में छिंदवाड़ा, सीधी, जबलपुर, विदिशा, गुना, मुरैना और मंदसौर शामिल होंगे। वहीं सिंगल नाम के पैनल में छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और सीधी से कमलेश्वर पटेल का नाम सामने आया है।
कांग्रेस के लिए एक संकेत यह भी है कि अगर उसने बाकी राज्यों में तालमेल के काम में तेजी नहीं दिखाई तो चीजें पटरी से उतर सकती हैं। कांग्रेस इस काम में तेजी दिखाने के साथ अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में तेजी दिखानी होगी। BJP ने अपनी पहली केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग करने के बाद 195 नामों का ऐलान कर दिया। दूसरी ओर, कांग्रेस की पहली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं हो पाई है। जानकरी के मुताबिक, सोमवार को पार्टी के मैनिफेस्टो कमिटी की मीटिंग होनी है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक अगले हफ्ते में हो सकती है।