रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxal attack) के बीजापुर में बुधवार को आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान भरत साहू को सीएम विष्णुदेव साय ने श्रृद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ शहीद जवान को सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू भी मौजूद थे।
बीजापुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट, STF के दो जवान शहीद
पार्थिव शरीर को सीएम ने दिया कंधा
सीएम साय ने शहीद भरत साहू (Chhattisgarh Naxal attack) को श्रृद्धांजलि देने के साथ ही उनकी पार्थिव देह को कंधा दिया। इस दौरान उनके साथ अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहे। सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि माओवाद के खिलाफ चलाए जा रहे स्पेशल सर्चिंग ऑपरेशन में शहीद हुए STF के जवान भरतलाल साहू और सतेर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे प्रदेश ने उनकी शहादत को नमन किया है।
LIVE:- शहीद जवानों को श्रद्धांजलि https://t.co/kkvX6NQ2m2
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 19, 2024
सीएम ने आगे कहा कि ईश्वर शहीद जवानों को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। माओवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उनकी वीरता और साहस को पूरे प्रदेश की तरफ से नमन।
बता दें कि शहीद भरत साहू कोरायपुर के माना चौथी वाहिनी बटालियन में श्रृद्धांजिल अर्पित की गई। इसके बाद सीएम साय और डिप्टी सीएम ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर जवान के घर के लिए रवाना किया।
डिप्टी सीएम नहीं मनाएंगे जन्मदिन
नक्सली IED ब्लास्ट में 2 जवान के शहीद होने पर गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है। उन्होंने अपने समर्थकों से भी जन्मदिन पर कोई भी आयोजन नहीं करने की अपील की। बता दें कि गृहमंत्री विजय शर्मा का जन्मदिन 19 जुलाई को है।
बता दें कि 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट प्लांट कर विस्फोट कर दिया था। आईईडी की चपेट में आने से STF के दो जवान शहीद और 4 जवान घायल हो गए।