रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Chhattisgarh Naxal attack) में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट प्लांट कर विस्फोट कर दिया। आईईडी की चपेट में आने से STF के दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 4 जवान घायल बताए जा रहे हैं।
घायल जवानों को पहले नजदीकी अस्पताल (Chhattisgarh Naxal attack) में भर्ती कराया गया था। इसके बाद इन्हें एयरलिफ्ट कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि मामला तर्रेम थाना इलाके में आने वाले मंडिमरका के जंगल का है।
बदमाशों के हौसले बुलंद, बलौदाबाजार में चौकी प्रभारी की कार को किया आग के हवाले
घात लगाए नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत एसटीएफ के जवान निकले थे। इस ऑपरेशन से लौटते समय रास्ते में विस्फोट हो गया। दरअसल, यहां नक्सलियों ने पहले से आईईडी प्लांट कर रखा था। जैसे ही जवानों का काफिला वहां से गुजरा नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इस हादसे दो जवान शहीद जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। नक्सलियों के इस हमले में एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षण सतेर सिंह शहीद हो गए।
महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए
इससे पहले बुधवार को पंखाजूर इलाके के जंगल और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। यहां माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।
मारे गए नक्सलियों के पास से 3 AK-47, दो INSAS, एक कार्बाइन, 1 SLR और 7 ऑटोमोटिव समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
महिला समेत 4 नक्सलियों ने किया समर्पण
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान में 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर 20 लाख रुपये का इनाम था। पकड़े गए सभी नक्सली बीते 15 सालों से नक्सली संगठन में एक्टिव थे। इस दौरान यह सभी बड़ी नक्सल गतिविधियों का हिस्सा भी थे।