भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को स्टार प्रचारकों की सूची सलंग्न कर आवेदन दिया था जिसे भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय ने स्वीकार कर लिया। इस सूची में पहले नंबर पर पीएम मोदी का नाम है। वहीं बता दें कि अपने एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी इस सूची में शामिल हैं।
एमपी की तरह बिहार के लिए हाईकमान ने 40 नामों की सूची जारी की है। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बिहार में स्टार प्रचारक बनाया गया है। जातिगत फैक्टर के लिहाज से बिहार में लगातार मोहन यादव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। बता दें एमपी के साथ बिहार और यूपी में भी सीएम डॉ. मोहन यादव मोहन दौरे कर चुके हैं।
अब देखना होगा कि बीजेपी के सीएम मोहन पर बिहार को लेकर ये दांव कितना कारगर होता है और क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार के यादवों के वोट को साधने में सफल होते हैं या नहीं।