ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बिगड़ते मौसम के मिजाज से रहवासियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। अगले 2 दिन प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार को भी भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, रायसेन, शिवपुरी समेत बाकी कई जिलों में ओलावृष्टी के साथ भारी बारिश हो सकती है। आपको बता दें मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट भी जारी किया है।
वहीं जरूरी बात तो यह है कि ग्वालियर में शुक्रवार से ही तेज़ बारिश के साथ आंधी और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। ऐसे लगातार आंधी तूफान ने एक हादसे का रूप ले लिया है। गुरूद्वारे पर बिजली गिर गई। गुरूद्वारे पर आसमानी बिजली गिरने के चलते गुरूद्वारे की छत क्षतिग्रस्त हो गई। इतने बड़े हादसे में इमारत में काफी बड़ी दरार आ गई है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इतने बड़े हादसे के बाद भी कोई जनहानी नही हुई है। आपको बता दें मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है।