भोपाल। MP में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश (MP Weather Update) के 11 जिलों में आने वाले दो दिन बारिश का रेड अलर्ट है। भोपाल समेत कई प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार की सुबह तेज बारिश हुई। बीते कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश से राजधानी के जलाशय लबालब हो गए हैं। कलियासोत के 3 और भदभदा बांध का एक गेट खोला गया है।
‘केदारनाथ में फंसे एमपी के 61 में से 51 एयरलिफ्ट, 10 सुरक्षित’ CM मोहन यादव ने दी जानकारी
नदियां उफान पर
लगातार हो रही बारिश (MP Weather Update) से नर्मदा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। शुक्रवार की सुबह 8 बजे नर्मदापुरम में तवा नदी पर बना बांध लबालब हो गया। जिसके चलते इसके 5 गेट खोलने पड़े। तवा नर्मदा की सहायक नदी है। ऐसे में इसके गेट खुलना मतलब नर्मदा का जलस्तर और बढ़ना। जिससे नर्मदापुरम और हरदा जिले में नदी के किनारे पर स्थित गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
इसलिए बदला मौसम
प्रदेश में अभी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है जिससे अधिकांश जिलों में पानी बरस रहा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 1 अगस्त को मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के ऊपर रही। बंगाल में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम राज्य की तरफ आने लगा है। इसके साथ ही एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर स्थित है। इन्हीं वजहों के चते प्रदेश में अभी जोरदार बारिश हो रही है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से राज्य में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसका असर कुछ दिनों तक रहेगा और प्रदेश में भारी से ज्यादा भारी बारिश होती रहेगी।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, मंडला, गुना, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, टीकमगढ़, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, भोपाल, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, राजगढ़, आगर-मालवा, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
कोटे से ज्यादा बारिश
मध्यप्रदेश में इस बार 21 जून को मानसून ने एंट्री की थी। जिसके बाद से लेकर अब तक प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक जून और जुलाई महीने में प्रदेश में औसत 18.1 इंच बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इससे ज्यादा पानी गिरा। 1 जून से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश में करीब 19.7 इंच बारिश हो चुकी है जो कि औसत से 1.6 इंच ज्यादा है।