भोपाल। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी हिंसा (Dhirendra Krishna Shastri) जारी है। वहां के बहुसंख्यकों की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उपद्रवियों की भीड़ हिंदू समुदाय और मंदिरों को लगातार निशाना बना रही है।
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के बिगड़े बोल, कहा – ‘बांग्लादेश के बाद भारत का नंबर’, बीजेपी बोली – ‘नाम सज्जन, सोच दुर्जन’
इस बीच भारत के प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने भी वीडियो जारी कर बांग्लादेश के ताजा हालातों पर बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए भारत के दरवाजे खोलने की मांग की है। उन्होंने एक्स पर वीडियो कर कहा, ‘बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन परेशान हैं। मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है, बहुत उपद्रव मचा है। भारत सरकार से प्रार्थना है कि विशाल हृदय दिखाते हुए बहुत जल्दी बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था के साथ द्वार खोल देने चाहिए। वे बेचारे कहां जाएंगे?’
पूज्य बागेश्वर धाम सरकार का बांग्लादेश प्रकरण पर समस्त सनातनी समाज को “संदेश” | Bageshwar Dham Sarkar #bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/F59L4UtZVE
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) August 6, 2024
बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर ने आगे कहा, ‘वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से हमारा मन पीड़ित है। हम उनसे कहेंगे कि आप लोग सब्र रखें। अपना ध्यान रखें। एकता बनाकर रखें। ईश्वर आपकी रक्षा करे, ऐसी हम कामना करेंगे।’ धीरेंद्र शास्त्री ने यह वीडियो न्यूजीलैंड से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश के मौजूदा हालातों पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका और बांग्लादेश के जैसी ही भारत में भी हालात बनने वाले हैं। पूर्व मंत्री ने कहा, ‘छह महीने पहले श्रीलंका की जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी। फिर बांग्लादेश में यही हुआ। अब भारत का नंबर है।’
दरअसल, सोशल मीडिया (Sajjan Singh Verma) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मंगलवार को इंदौर में नगर निगम घोटाले के खिलाफ हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान का है।
वीडियो में सज्जन सिंह वर्मा कहते नजर आ रहे हैं, ‘दो दिन से टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।’
सज्जन सिंह वर्मा की तरह ही कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी बांग्लादेश के मुद्दे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान खुर्शीद ने कहा था कि ऊपर से भले ही सब कुछ ठीक लग रहा हो, लेकिन बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी बन सकते हैं।