भोपाल :  खुरई के बरौदिया नोनागिर में  रेप और हत्या के पीड़ित परिवार से  मेलने  मुखयमंत्री डा. मोहन यादव बुधवार सुबह बरौदिया नोनागिर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

सुबह 8:35 पर पीड़ित परिवार से मिले  सीएम

मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 8:35 पर पीड़ित परिवार से मिलेने पहुंचे जहां उन्होंने  पीड़ित परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत की है। इसके अलावा बरौदिया नोनागिर में पुलिस चौकी खोलने और पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार के पास सीएम करीब आधे घंटे तक बैठे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली और आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

यह है पूरा मामला 

सागर जिले के बरोदिया नौनागिर में एक साल पहले कुछ दबंगों ने एक महिला को बीच सड़क पर पीटा था। इस दौरान बीच बचाव करने गए उसके बेटे की हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी समझौते का दबाव बना रहे थे, लेकिन बात नहीं बनी तो मृतक के चाचा की हत्या कर दी। एक साल के अंदर परिवार के दो सदस्यों की हत्या से आहत होकर युवती ने एम्बुलेंस से कूदकर जान दे दी।