इंदौर। मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में इस बार अनंत चतुर्दशी की झांकियों का 101वां साल पूरा हो गया। मंगलवार  करीब 12 घंटे चलीं इन झांकियों ने 6 किलोमीटर तक का सफर पूरा किया। इस दौरान दो लाख से ज्यादा भक्त बप्पा को विदाई देने के लिए जुटे। विघ्नहर्ता की भव्य और सुंदर झांकियों को देखने के लिए इंदौरवासी पूरी रात जागे। इस दौरान शहर की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। (Indore Anant Chaturdashi jhanki)

पत्रकारों के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा एलान, बीमा योजना को लेकर लिया ये फैसला

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

जिस मार्ग से झांकी निकलीं वहां पर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। इस दौरान 3 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात रहे। ड्रोन से भी निगरानी की गई। दरअसल, जनवरी में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई थी, ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए पुलिस प्रशासन के सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे। (Indore Anant Chaturdashi jhanki)

Capture

झांकी में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भजन भी गाए। नगर के किन्नर समाज ने झांकियों पर पुष्प वर्षा की। उज्जैन की प्रसिद्ध गरबा टोली ने प्रस्तुति दी। वहीं, अखाड़ों की ओर से छोटे-छोटे बच्चों ने करतब दिखाए। देर रात बारिश होने के बावजूद भी लोगों के अंदर उत्साह कम नहीं हुआ।

Capture

प्रमुख झांकिया

प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की झांकी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाली थी। नगर निगम की झांकी में सफाई मित्रों के योगदान, योग-प्राणायाम को बढ़ावा देते हुए झांकी शामिल की गई। मालवा मिल की कुल तीन झांकियां निकलीं। जिनमें पहली में राष्ट्रीय एकता, दूसरी में भगवान कृष्ण का बाल स्वरूप और तीसरी में राम सीता के स्वयंवर को दिखाया गया।

Capture

सबसे खास वो झांकी रही जिसमें कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या के दर्द को झांकियों में दिखाया गया। इनमें से एक में महिला डॉक्टरों को बदमाशों से लड़ते हुए दिखाया गया। इस झांकी के जरिए संदेश दिया गया कि बेटियों को आत्मरक्षा के गुर अवश्य सिखाने चाहिए।

दो गुट भिड़े

अनंत चतुर्दशी के मौके पर झांकी मार्ग पर दो गुटों के बीच मारपीट का मामला भी सामने आया। साथ ही इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना नावेल्टी मार्केट के पास की बताई जा रही है। जिसमें युवक एक दूसरे को मारते-पीटते नजर आ रहे हैं।

Capture