इंदौर। आजकल इंस्टाग्राम में रील डालने का लोगों में बड़ा क्रेज है। पर इंदौर के एक बदमाश को रील डालना महंगा पड़ गया। बदमाश, हथियारों के साथ रील्स अपलोड करता था। मामला रावजी बाज़ार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

इंदौर शहर का एक बदमाश हथियारों के साथ अक्सर रील अपलोड करता है, पर हाल ही उसने शहर में दहशत फैलाने के लिए अवैध पिस्टल से हवा में कई बार फायरिंग की। जिसमें उसने कई मासूमों की जान को खतरे में डाला।

 

इसी के सन्दर्भ में पुलिस ने बदमाश अंकित शर्मा को हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामलो के तहत मामला दर्ज किया है। रावजी बाजार थाना क्षेत्र के बदमाशों की लिस्ट में आरोपी अंकित शर्मा का नाम लिस्टेड हो गया है। बता दें कि पुलिस ने आरोपी अंकित शर्मा के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद की है।

इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी बदमाश अंकित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है , और मामले के अन्य तथ्यों की जांच में जुटी हुई है।