जबलपुर। मध्य प्रदेश में 2024 में तीन साल बाद नर्सिंग की परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है। ये परीक्षाएं बुधवार 15 मई से शुरू होगी और इन परीक्षाओं में तीस हजार से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।
प्रदेश में बनाए गए 181 परीक्षा केंद्र
मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की तरफ से नर्सिंग परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 181 केंद्र बनाए गए हैं। कुल 30 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स नर्सिंग की परीक्षाओं में बैठेंगे। 56 केंद्रों पर बीएससी फर्स्ट ईयर के 15 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा में 8 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, उनके लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 43 केंद्रों पर होने वाली पोस्ट-बेसिक बीएससी की परीक्षा में 4 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कब शुरु होगी परीक्षा
परीक्षा सुबह 10:30 से शुरू होगी और 1:30 बजे तक होगी। यह परीक्षा कोरोना और फर्जीवाड़े के चक्कर में फंस गई थी। जिसके कारण हजारों छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था अब ये परीक्षा होने से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
परीक्षाएं मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित
ये परीक्षाएं मध्य प्रदेश के मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जा रही हैं। जिसमें जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्र में 985 छात्र परीक्षा में शामिलता होने वाले हैं। न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश के समस्त 364 नर्सिंग कालेजों को मापदंडों पर जांचा गया था जिसमें फर्जीवाड़े के कारण परिक्षा रोक दी गई थी। इस बार समस्त परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे के अंर्तगत निरीक्षण किया जा रहा है।